सख्त़ धूप में जब मेरा सफ़र हो गया,
कच्ची मिट्टी सा था, मैं पत्थर हो गया..
कच्ची मिट्टी सा था, मैं पत्थर हो गया..
चोट सहने का हुनर भी सीखा मैंने,
ख़ुद को तराशा तो मैं संगमरमर हो गया..
ख़ुद को तराशा तो मैं संगमरमर हो गया..
ऐ ठोकरों सुनो, तुम्हारा शुक्रगुज़ार हूँ मैं,
गिरते सँभालते मैं भी रहबर हो गया..
गिरते सँभालते मैं भी रहबर हो गया..
एक तू मिल गया तो कई गुना सा हूँ,
एक तू नहीं तो मैं तन्हा सिफ़र हो गया..
एक तू नहीं तो मैं तन्हा सिफ़र हो गया..
शहर में मैंने जब घर ख़रीद लिया,
अपना सा ये सारा शहर हो गया..
अपना सा ये सारा शहर हो गया..
आज माँ को फ़िर हंसाया मैंने,
नूर ही नूर मेरा सारा घर हो गया..
नूर ही नूर मेरा सारा घर हो गया..
क़त्ल आज मैंने अपना माफ़ किया,
अपने क़ातिल पर मैं ज़बर हो गया
अपने क़ातिल पर मैं ज़बर हो गया
तेरे दुश्मन की दाद तुझे हासिल है,
कामिल ‘फ़राज़’ तेरा हुनर हो गया।
कामिल ‘फ़राज़’ तेरा हुनर हो गया।
No comments:
Post a Comment