ठुकराओ या प्यार करो
ठुकराओ या अब के प्यार करो,
मैं नशे में हूँ..
जो चाहो मेरे यार करो,
मैं नशे में हूँ..
अब भी दिला रहा हूँ यकीन-ऐ-वफ़ा मगर,
मेरा ना एतबार करो,
मैं नशे में हूँ..
गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो,
इतना तो मेरे यार करो,
मैं नशे में हूँ..
मुझको कदम-कदम पे भटकने दो वाइज़ों,
तुम अपना कारोबार करो,
मैं नशे में हूँ..
फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं,
इतना ना मुझसे प्यार करो,
मैं नशे में हूँ।।
ठुकराओ या अब के प्यार करो,
मैं नशे में हूँ..
जो चाहो मेरे यार करो,
मैं नशे में हूँ..
अब भी दिला रहा हूँ यकीन-ऐ-वफ़ा मगर,
मेरा ना एतबार करो,
मैं नशे में हूँ..
गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो,
इतना तो मेरे यार करो,
मैं नशे में हूँ..
मुझको कदम-कदम पे भटकने दो वाइज़ों,
तुम अपना कारोबार करो,
मैं नशे में हूँ..
फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं,
इतना ना मुझसे प्यार करो,
मैं नशे में हूँ।।
No comments:
Post a Comment