मन का झुकना बहुत जरूरी है,
केवल सर झुकाने से..
परमात्मा नही मिलते !
ताक़त अपने लफ्ज़ो में डालो
आवाज में नही..
क्योंकि फसल बारिश से उगती है,
बाढ़ से नही..✍🏻
हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है।
"क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है,
किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।
'समय अच्छा' हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
और
'समय खराब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है !!"
झुको उतना जितना सही हो.
बेवजह झुकना दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है
No comments:
Post a Comment