Wednesday, May 31, 2017

Koshish na kar tu sabhi ko khush rakhne ki...Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Life Shayari, True Shayari...

Koshish na kar tu sabhi ko khush rakhne ki..
naraj to yaha kuchh log bahgwaan se bhi hai,
mann ki baat keh dene se pesle ho jaate hain,
aur mann me rakh lene se fasle ho jaate hain.

कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की,
नाराज तो यहाँ कुछ लोग भगवान से भी हैं,
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से फासले हो जाते हैं!

I fear not the man who has practiced...Bruce Lee Quotes...


I fear not the man who has practiced 10,000 kicks once, but I fear the man who has practiced one kick 10,000 times.

तेरी नियत ही नहीं थी साथ चलने की...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

तेरी नियत ही नहीं थी साथ चलने की,

वरना निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते।



कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते,

एक बार खैरियत पूछ के तो देखिये।



शौक से बदलो मगर इतना याद रखना

अगर हम बदले तो करवट बदलते रह जाओऊगे।



उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती,

मैंने माफ़ करके उसको, शर्मिंदा कर दिया।



लाखो अदाओ की अब जरुरत ही क्या है

जब वो फिदा ही हमारी सादगी पर है।



हद करते हो यार तुम भी,

इतना प्यार वो भी सबके सामने।



टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,

लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया।



मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे,

मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है।



थोड़ा तो ऐतबार किया होता तूने मुझपर,

मुहब्बत की है तुमसे.. कोई फरेबी नहीं।



बेशक तू बदल ले अपने आप को लेकिन ये याद रखना

तेरे हर झूठ को मेरे सिवा कोई समझ नहीं सकता।

Love is like a friendship caught on fire... Bruce Lee Quotes...


Love is like a friendship caught on fire. In the beginning a flame, very pretty, often hot and fierce, but still only light and flickering. As love grows older, our hearts mature and our love becomes as coals, deep-burning and unquenchable.

ठीक लिखा था मेरे हाथों की लकीरों में...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

ठीक लिखा था मेरे हाथों की लकीरों में,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा।



सुना है उन्होंने इरादा किया है खामोश रहने का,
हम भी देखें हमारी मोहब्बत में असर कितना है।



जिस दिन बंद होठों से मोहब्बत पढोगे,
मुझसे शिकायत करना बंद कर दोगे।



बात मोहब्बत की थी, तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे,
जिस्म से प्यार होता तो, तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है, बाजार में।



तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।



मेरी मोहब्बत का अंदाजा मत लगाना मेरी जान,
हिसाब मैं लूंगा नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगी।



जैसे जैसे तू हसीन दिखने लगी है,
मेरी कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है।



तुम कभी गलतफहमी में रहते हो.. कभी उलझन में रहते हो,
इतनी जगह दी है तुमको दिल में.. तुम वहाँ क्यों नहीं रहते हो।



यूँ तो एक आवाज़ दूँ.. और बुला लूँ तुम्हें,
मगर कोशिश ये है कि.. खामोशी को भी आज़मा लूँ ज़रा।



खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,
तेरे ग़म को ज़माने से मैं छुपाऊं कैसे।

में तो आशिक़ हु सिर्फ एक बार मरूँगा...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

में तो आशिक़ हु सिर्फ एक बार मरूँगा,
लेकिन मेरे ‎प्यार‬ की सच्चाई जानकर वो बार बार मरेंगी।

इंतेजार भी कितनी अजीब चीज हे ना खुद करे तो,
गुस्सा आता है, और.. दूसरा कोई करे तो अच्छा लगता है।


सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ,
यू साँसो मे रह कर बेबस ना करो।


कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है,
या तो दिल के, या तो आँखों के।


उनसे कह दो कोई जाकर के की हमारी सजा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुजरिम नही है बस गलती से इश्क हुआ था।


मसला तो सिर्फ एहसासों का है, जनाब,
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं।


आदत नहीं है मुझे सब पे फ़िदा होने की पर तुझ में,
कुछ बात ही ऐसी है की दिल को समझने का मौका ही नहीं मिला।


हलकी फुलकी सी होती है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का होता है।


हमारे महफिल में, लोग बिन बुलाये आते है,
क्यूकी यहाँ स्वागत में, फूल नहीं, दिल बिछाये जाते है।


तेरा अहसास.. साथ साथ बहुत नज़ाकत से मेरे साथ रहती है,
ख़्वाबों में भी.. साथ साये की तरह ही साथ साथ चलती है।

A wise man can learn more from a...Bruce Lee Quotes...


A wise man can learn more from a foolish question than a fool can learn from a wise answer.

Nakhre aap ke toba-toba...Funny Shayari, Hindi Shayari...

Nakhre aap ke toba-toba,
gajab aapka style hai,
message to aap kabhi karte nahi,
bas halla macha rakha hai ki..
hamare pass bhi mobile hai!!

नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है की..
हमारे पास भी मोबाईल है।

If you always put limit on everything you do...Bruce Lee Quotes...


If you always put limit on everything you do, physical or anything else. It will spread into your work and into your life. There are no limits. There are only plateaus, and you must not stay there, you must go beyond them.

Jaane us shakhs ko kaisa ye hunar aata hai...Love Shayari, Miss You Shayari, Yaad Shayari...

Jaane us shakhs ko kaisa ye hunar aata hai,
Raat hoti hai to ankhoo main utar aata hai,
main us ke khyaal se niklu to kahan jaau,
wo meri soch ke har raste pe nazar aata hai.

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।

Tuesday, May 30, 2017

If you always put limit on everything you do... Bruce Lee Quotes...


If you always put limit on everything you do, physical or anything else. It will spread into your work and into your life. There are no limits. There are only plateaus, and you must not stay there, you must go beyond them.

Yakin nahi tujhe agar...Dosti Shayari, Friendship Shayari, Hindi Shayari, Love Shayari...

Yakin nahi tujhe agar, to aajmaa ke dekh le,
ek baar tu, jara muskura ke dekh le
jo na socha hoga tune, wo milega tujhko bhi,
ek baar apne kadam, ko badha ke dekh le.

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।

Always be yourself, express yourself...Bruce Lee Quotes...


Always be yourself, express yourself, have faith in yourself, do not go out and look for a successful personality and duplicate it.

​बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

​बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में​,
​जिंदगी लम्बी बहुत है,क्या पता कब प्यास लग जाए​।



जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
जो साज़ पर बीती है वो दर्द किस दिल को पता है।



कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।



रूबरू आपसे मिलने का मौका रोज नहीं मिलता,
इसलिए शब्दों से आप सब को छू लेता हूँ।



जिनकी संगत मैं ख़ामोश संवाद होते है,
अक्सर वो रिश्ते बहुत ही ख़ास होते हैं।



तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीं होती ग़ालिब,
वजह यही है की आँसू भी नमकीन होते है।



मेरे टूटने का ज़िम्मेदार मेरा जौहरी ही है,
उसी की ये ज़िद थी की अभी और तराशा जाए।



रात के कितने पहर हैं.. क्या जाने,
तेरे इंतज़ार में मैने तारे हज़ार बार गिने।



ये सुर्ख लब, ये रुखसार, और ये मदहोश नज़रें..
इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नहीं होते।



अपने रब के फैसले पर,भला शक केसे करूँ,
सजा दे रहा है गर वो, कुछ तो गुनाह रहा होगा मेरा।

Do not say, 'It is morning,' and dismiss it... Rabindranath Tagore Quotes...


Do not say, 'It is morning,' and dismiss it with a name of yesterday. See it for the first time as a newborn child that has no name.

तेरे हुस्न पर तारीफों भरी किताब लिख देता...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

तेरे हुस्न पर तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती।



कमी तो होनी ही है पानी की, शहर में,
न किसी की आँख में बचा है, न किसी के जज़्बात में।



सरक गया जब उसके रुख़ से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसा होते।



इस उम्मीद पे रोज़ चिराग़ जलाते हैं,
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं..!!



ये तो अच्छा हुआ कुदरत ने रंगीन नहीं रखे आँसूं,
वरना जिसके दामन में गिरते वो भी बदनाम हो जाता।



इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।



तुम्हारे वजूद से बना हूँ मैं..
पहले जिन्दा था अब जी रहा हूँ मैं।



तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पे,
और तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।



तुझे महसूस करने का हर अहसास अजीब है,
तू पास है तो पास है, जब दूर है तो भी पास है।



लो खुद ही सुन लो.. तुम मेरी धड़कनो की आवाज़,
मै कहूंगा कि ये दिल इस कदर धड़कता है तो तुम झूठ मानोगी।

I slept and dreamt that life was joy...Rabindranath Tagore Quotes...


I slept and dreamt that life was joy. I awoke and saw that life was service. I acted and behold, service was joy.

Ae dost jab bhi tu udas hoga...Dosti Shayari, Friendship Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Miss You Shayari, Sad Shayari, Yaad Shayari...

Ae dost jab bhi tu udas hoga,
hamara khayal tere pas hoga,
dil ki gaheraiyon se jab bhi karoge yaad mujhe,
tumhe hamare kareeb hone ka ehsaas hoga,

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।

Gray hairs are signs of wisdom if you...Rabindranath Tagore Quotes...


Gray hairs are signs of wisdom if you hold your tongue, speak and they are but hairs, as in the young.

Yaad karenge to din se raat ho jayegi...Hindi Shayari, Miss You Shayari, Yaad Shayari...

Yaad karenge to din se raat ho jayegi,
aaine mein dekhiye khud ko hamase baat ho jayegi,
shikava na kariye hamase milane ka,
aankhe band kariye mulakat ho jaayegi...

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी...

Monday, May 29, 2017

From the solemn gloom of the temple children...Rabindranath Tagore Quotes...


From the solemn gloom of the temple children run out to sit in the dust, God watches them play and forgets the priest.

Duao pe hamari aitabaar rakhana...Dosti Shayari, Friendship Shayari, Good Morning Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, True Shayari...

Duao pe hamari aitabaar rakhana,
dil mein apne na koi saval rakhana,
dena chahate ho agar khushiya hamen,
to bas aap khush rahana aur apana khyaal rakhana.
Good Morning

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना। 
Good Morning

Love is the only reality and it is not a mere sentiment...Rabindranath Tagore Quotes...


Love is the only reality and it is not a mere sentiment. It is the ultimate truth that lies at the heart of creation.

Kabhi usne bhi hume chahat ka paigam likha tha...Bewafa Shayari, Dard Shayari, Sad Shayari...

Kabhi usne bhi hume chahat ka paigam likha tha,
Sab kuch usne apna humare naam likha tha,
Suna hai aaj unko humare jikar se bhi nafrat hai,
Jisne kbhi apne dil par humara naam likha tha.

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।

Nirvana is not the blowing out of the candle...Rabindranath Tagore Quotes...


Nirvana is not the blowing out of the candle. It is the extinguishing of the flame because day is come.

The highest education is that which does not...Rabindranath Tagore Quotes...


The highest education is that which does not merely give us information but makes our life in harmony with all existence.

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो... Birthday Shayari...


ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!

The water in a vessel is sparkling; the water...Rabindranath Tagore Quotes...


The water in a vessel is sparkling; the water in the sea is dark. The small truth has words which are clear; the great truth has great silence.

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखिये।



महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,
उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।



सात संदूक़ों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें,
आज इंसाँ को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत।



कहो तो फ़लक़ से तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊँ,
इतना काफी हैं, यारा कि कुछ और झुठ बोल जाऊँ।



यारो कुछ तो जिक्र करो, उनकी क़यामत बाहो का,
वो जो सिमटते होंगे उनमे, वो तो मर जाते होंगे।



मेरी ज़िन्दगी में तुम्हारी दखलंदाजी की आदत गई नहीं,
साँसों में भी रुकावट डालते हो हिचकियाँ बनकर।



खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो,
बड़ी ही नासमझ हो, फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।



एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया।



फासला रख के क्या हासिल कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी हो तुम मेरे दिल में ही।



मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में।

I have become my own version of an optimist...Rabindranath Tagore Quotes...


I have become my own version of an optimist. If I can't make it through one door, I'll go through another door - or I'll make a door. Something terrific will come no matter how dark the present.

Sunday, May 28, 2017

ये आँखे दिनभर कुछ तलाशती रहती हैं...Two Line Shayari, Hindi Shayari...

ये आँखे दिनभर कुछ तलाशती रहती हैं..
कोई तो है जिस का इन्हे इंतजार है।



मुझे भी तो किसी का प्यार पाना है,
क्या बुरा है अगर तुमको ही चाहूँ तो।



एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है।



मुझे तलाश है उन रास्तों कि, जहां से कोई गुज़रा न हो,
सुना है.. वीरानों मे अक्सर, जिंदगी मिल जाती है।



उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही,
पहले मुड़ के देखते थे, अब देख के मुड़ जाते है।



तुम अच्छे हो तो बेहतर, तुम बुरे हो तो भी कबूल,
हम मिज़ाज-ऐ-दोस्ती में ऐब-ऐ-दोस्त नहीं देखा करते।



दुनियाँ की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाया करती है दोस्तो,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खा के ही मिलती है।



मे इंतेज़ार मे हूँ की कब टूटेगी तेरी खामोशी,
तुम इंतेज़ार मे हो की नही देख मेरी खामोशी।



गम ये नहीं है कि कोई ये सब खुशियाँ बांटने वाला होता,
पर कोई तो होता जो गलतियों पर डांटने वाला होता।



बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए, अब ढूंढो उनको जो तुम्हारे है।

Nadi jab kinara chod deti hai...Heart Touching Shayari, Life Shayari, Sad Shayari, True Shayari...

Nadi jab kinara chod deti hai,
tab raah ki chattan tak tod deti hai,
baat choti si bhi agar chubh jae dil me,
to jindgi ke raasto ko mod deti hai.

नदी जब किनारा छोर देती हैं,
राह की चट्टान तक तोर देती हैं,
बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।

Death is not extinguishing the light...Rabindranath Tagore Quotes...


Death is not extinguishing the light; it is only putting out the lamp because the dawn has come.

Julfo me fulo ko saja kar aayi hai...Funny Shayari,Insult Shayari...

Julfo me fulo ko saja kar aayi hai,
chehre se dupatta utha kar aayi hai,
kisi ne pucha ki kitni khubsurat lag rahi hai,
Hamne kaha sawad aaj naha kar aayi hai!

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी!

Beauty is truth's smile when she beholds...Rabindranath Tagore Quotes...


Beauty is truth's smile when she beholds her own face in a perfect mirror.

Ye mat kahna ki teri yaad se rishta nahi rakha...Love Shayari, Miss You Shayari, Sad Shayari...

Ye mat kahna ki teri yaad se rishta nahi rakha,
mai khud tanha raha dil ko magar tanha nahi rakha,
tumhari chahton ke phool to mehfooz rakhe hai,
tumhari nafrato ki peedh ko zinda nahi rakha!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा!

You can't cross the sea merely by...Rabindranath Tagore Quotes...


You can't cross the sea merely by standing and staring at the water.

Dard gunj raha dil mein shehnai ki tarah...Dard Shayari, Sad Shayari...

Dard gunj raha dil mein shehnai ki tarah,
Jism se maut ki ye sagai to nahi,
Ab andhera mitega kaise..
Tum bolo tune mere ghar mein shamma jalai to nahi!!

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं,
अब अंधेरा मिटेगा कैसे..
तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं!

Clouds come floating into my life...Rabindranath Tagore Quotes...


Clouds come floating into my life, no longer to carry rain or usher storm, but to add color to my sunset sky.

Nadan inaki baato ka etabaar na kar...Bewafa Shayari, Love Shayari, Sad Shayari...

Nadan inaki baato ka etabaar na kar,
Bhoolkar bhi in zaalim se pyaar na kar
Wo qayaamat talak tere paas na aayenge,
Inake aane ka nadan tu intajaar na kar!

नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो क़यामत तलक तेरे पास ना आयेंगे,
इनके आने का नादान तू इन्तजार ना कर!

Saturday, May 27, 2017

Mere aankhon ke aansu kah rahe mujhse...Dard Shayari, Sad Shayari, Yaad Shayari...

Mere aankhon ke aansu kah rahe mujhse,
Ab dard itana hai ki saha nahi jata,
Na rok palako se khul kar chhalakane de,
Ab yu in aankhon mein raha nahi jaata.

मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।

The Vedanta recognizes no sin it only recognizes error...Swami Vivekananda Quotes...


The Vedanta recognizes no sin it only recognizes error. And the greatest error, says the Vedanta is to say that you are weak, that you are a sinner, a miserable creature, and that you have no power and you cannot do this and that.

Meri chahat ne use khushi de di...Bewafa Shayari, Dard Shayari, Life Shayari, Sad Shayari...

Meri chahat ne use khushi de di,
badle mein usne mujhe khamoshi de di,
khuda se dua maangi marne ki to,
usne bhi tadapne ke liye zindagi de di.

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी!