मुझे निस्बत हैं तुमसे या शायद मुहब्बत है,
मगर तुम मेरी जरूरत हो ये जरूरी तो नहीं..
मगर तुम मेरी जरूरत हो ये जरूरी तो नहीं..
चाहता हूं मैं तुम्हें शायद हर शय से ज्यादा,
मगर एक तुम ही चाहत हो ये जरूरी तो नहीं..
मगर एक तुम ही चाहत हो ये जरूरी तो नहीं..
जो हैं हमारे दरमियां हां! वो हम दोनों का हैं,
ये सिर्फ मेरी ही अमानत हो ये जरूरी तो नहीं..
ये सिर्फ मेरी ही अमानत हो ये जरूरी तो नहीं..
कुछ पहलु अनजान रहें कुछ जानने का अरमान रहें,
सब राज़ खोलु ये कुर्बत हो ये जरूरी तो नहीं..
सब राज़ खोलु ये कुर्बत हो ये जरूरी तो नहीं..
जब चल पड़ें हो साथ तो कुछ दूरियां तय करें,
मुकाम मिले ये किस्मत हो ये जरूरी तो नहीं।।
मुकाम मिले ये किस्मत हो ये जरूरी तो नहीं।।
No comments:
Post a Comment