इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है
जब खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं
जब दूसरों की मन की हो तो बहुत खटकती है ।
जिसका मन सच्चा होता है...
उसका हर काम अच्छा होता है...
कबूल करने की हिम्मत..
और..
सुधार करने की नीयत हो तो..
भूल में से भी इंसान बहुत कुछ सीख सकता है..
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता हैं..
वहाँ नसीबो को भी झुकना पड़ता हैं
दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !
समय और जिन्दगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का
सदुपयोग सिखाती
है और..
समय हमें जिन्दगी
की कीमत सिखाता
है ।
No comments:
Post a Comment