Monday, February 13, 2017

Sad but loving...तुमसे कितनी मोहब्बत है...

तुमसे कितनी मोहब्बत है ये मैं बता नहीं सकता,
अपनी ज़िन्दगी में तुम्हारी एहमियत जाता नहीं सकता,
मेरी ज़िन्दगी का हर लम्हा तुम्ही से शुरू होता है,
तुमसे दूर रह के एक पल भी अकेले बिता नहीं सकता,
मुमकिन है मैं खुद को भूल जाऊं, 
पर तुम्हे भुलाने की खता मैं कर नहीं सकता,
तुम मेरे दिल में ही नहीं मेरे राग-राग में बेस हो,
तुमसे बिछड़ के मैं ये ज़िन्दगी जी नहीं सकता...

No comments:

Post a Comment