पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी,
सब किरदार, किताबों में नहीं होते।
काश की वो लौट आए मुझसे ये कहने,
कि तुम कौन होते हो मुझसे बात ना करने वाले।
ये तो परिन्दों की मासूमियत है साहेब,
वर्ना दूसरों के घरों में अब आता जाता कौन है।
चलता हूं यारो कुछ काम करता हु,
खुद को हँसा के अपने गम को गुमनाम करता हु।
अगर मालूम होता की इतना तडपता है..
इश्क.. तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।
Nice Work Keep it up..
ReplyDeleteHindi Status
Love status
Happy status
Inspirational status
Hindi shayari
Whatsapp status
Instagram captions
study notes and past papers
Mobdro App