Thursday, January 26, 2017

Yaad rekhenge veero.......

1.याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा हैं
हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा हैं..।।।।
2.कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में ।
3.मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।
4.इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |
5.अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।


No comments:

Post a Comment