क्या बताये अपनी चाहतों का आलम,
वो पल ही याद नहीं.. जिस पल तुझे हम भूले हों।
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया
पर महबूब को मनाने में.. अब भी नाकाम हूँ मैं।
तुम से सदियों की वफाओं का कोई नाता न था,
तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे हाथों मे।
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है.. जी लो तो ज़िन्दगी है।
कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,
कमबख्त मौहब्बत है, जताई भी नही जाती।